नए साल की नई कारो की फेहरिस्त तो काफी लंबी है लेकिन हम आपको दिखाने वाले है वो कारे जिनके लोकप्रिय रहने की पुरी उम्मीद की जा रही है. इन कारो के लांच की शुरुआत इस साल दिसंबर से हो सकती है. तो शुरुआत छोटी कारो से कर लेते है. 7 से भी ज्यादा कारो का आगमन इस सेगमेंट मे हो सकता है.