साल 2012 में बहुत कुछ नया होने जा रहा है. ढ़ेर सारे नए लॉन्च और पुराने को नए अंदाज में परोसने जा रही हैं इस साल कंपनियां. इसके अलावा टेक्नोलॉजी में भी नयापन आएगा, जिसे चक्के पे चक्का आप तक पहुंचाता रहेगा.