साल 2011 कार बाजार के लिए कुछ खास नहीं रहा और अब कंपनियों को उम्मीद यही है कि 2012 में उनकी सेल दुगनी-चौगुनी हो जाए. लेकिन, सबसे बड़ी बात ये है कि जो कारें 2011 में लॉन्च तो हुई लेकिन उनकी बिक्री उड़ान नहीं भर पायी अब वे सालभर पुरानी कही जाएंगी.