कुछ कारें ऐसी होती है जिनके लॉन्च होने से पहले ही मालुम हो जाता है कि ये कारें बिक्री के मामले मे दबंग साबित होंगी. कुछ ऐसी होती है जो बातें तो बड़ी बड़ी करती है लेकिन कारों के बाक्स आफिस पर पिट जाती है यानि ये कारे तीसमारखां कारें कहलाती हैं. और कुछ ऐसी होती है जिनका हाउस हमेशा फुल रहता है और टिकट बुक करवाने का बाद लंबी वेटिंग होती है.