पिछले साल के मुकाबले ही पेट्रोल और डीजल के दाम मे फर्क इस साल 5 रु बढने के बाद ज्यादा हो गया है. अगर आपकी कार साल मे 20 हजार किलोमीटर चलती है तो जो 85 हजार आपने डीजल कार के लिए ज्यादा दिए है उसे रिकवर करने मे पिछले दो साल पहले तो करीब 3, साडे 3 साल लग जाते लेकिन अब करीब 1, डेढ साल लगेगा और अगर आपकी कार 20 हजार किलोमीटर से भी कम चलती है तो भी रिकवरी टाइम 1 , डेढ साल ही रहेगा.