होन्डा से अलग होने के बाद हीरो मोटर कॉर्प अपने आप को असली हीरो साबित करने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. और इसके लिए हीरो ने अब हाथ मिलाया है अमेरिकन मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी EBR से. दोनों कंपनियों के बीच हुए इस करार से हीरो मोटर कॉर्प को ईबीआर से तकनीक औऱ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन बनाने में मदद मिलेगी और दोनों कंपनियों की टीम मिलकर हीरो की आने वाली बाइक्स और हाइब्रिड स्कूटर पर भी काम करेंगी.