25 हजार युनिट, जी हां, ये आकंडा है महिंद्रा की एसयूवी एक्सयूवी-500 की बुकिंग का. हाल ही में इस कार की बुकिंग्स खोली गई थी. कंपनी अब ड्रा के जरिए ग्राहको को चुनेगी. सिर्फ 7200 ग्राहको को ही ये कार मिल पाएगी. बुकिंग सिर्फ 10 दिन के लिए ही खोली गई थी.