मारुती अपनी एसएक्स 4 को बेचने के लिए अब एक नई रणनिति बना रही है. वो तरकीब जिसके फेल होनी की गुंजाइश कम ही है. वो नीति जो एक सफल फार्मुला साबित हो सकती है. ये तरीका है हींग और फिटकरी का. ये तरीका है किसी और कार का डीजल इंजन लेकर किसी और कार मे लगाकर बेचने का.