मारूती की 7 सीटर गाडी 'आर्टिगा' अब लांच होने को तैयार है. पेट्रोल औऱ डीजल इंजन के विकल्प के साथ ये कार बाजार मे उतारी जाएगी. 11 अप्रैल को इसे लांच कर दिया जाएगा. कंपनी इस कार के साथ अपनी ब्रैंड इमेज बदलना चाहती है औऱ छोटी कारों से अब बडी कारों वाली कंपनी बनना चाहती है.