मर्सिडीज बेंज इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में ई क्लास का नया वैरियंट ‘ई 350 कैब्रियोले’ लांच कर दिया है. यह ‘फोर-सीटर कनवर्टेबल’ कार है. यानि सिर्फ एक बटन दबा कर आप इसे ओपन कार में कन्वर्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत 65 लाख रुपये है.