भारत मे कार बेच रही मर्सिडीज के लिए इतना कठिन समय कभी नही आया. 25 लाख रुपये खर्च करने वाला ग्राहक कारों के नए से नए माडल से वाकिफ रहता है औऱ अपने विकल्पो को भी तलाशता है. तभी तो मर्सिडीज को जरुरत पडी अपनी ई-क्लास को जल्द से जल्द भारत लाने की.