मारुति की कार वो भी इनौवा जैसी. जी हां, आजकल ग्राहको मे इसी बात की चर्चा है. वो इसलिए क्योकि मारुति का ब्रैंड नेम होने से लोगो को उम्मीद है कि कार का दाम सही होगा औऱ दूसरा ये कि मेनटेनेंस पर भी ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं कि आखिर अर्टिगा इनौवा जैसी ही है या फिर बाजार में मौजूद इस सेंगमेट की कारों से कुछ अलग है.