होंडा अपनी कारों के दाम नए साल मे नही बढाएगी. कंपनी का कहना है कि रु की गिरावट से उन पर काफी दबाब है लेकिन 2011 मे कम बिक्री की वजह से वो नए साल मे दाम बढाकर ग्राहको को दूर नही करना चाहते. होंडा ने आखिरकार अपनी सिटी के इर्दगिर्द उत्सुकता बढाई है. दूसरी कंपनीयो की नई कारो के लांच मे कई खोती सी जा रही इस कार का नया मॉडल पेश किया गया है.