भारतीय क्रिकेट कप्तान धोनी ने टीवीएस से एक रेसिंग बाइक की इच्छा जाहिर की. बस फिर क्या था कंपनी की पुरी की पुरी मशीनरी जुट गई इस बाइक के निर्माण में. वैसे धोनी के एडस के चलते टीवीएस को खासा फायदा भी हो रहा है.