नैनो ने टाटा मोटर्स की रातो की नींद बेशक उडा दी हो, लेकिन लगता है कंपनी ने अभी भी इस कार को लेकर हार नही मानी है. नैनो के प्लैटफार्म पर कार का डीजल वेरियेंट जो खास यूरोप के बाजार के लिए बनाया गया है, उसे जीनिवा मोटर शो मे पेश किया गया है. अभी ये एक कांसेप्ट कार है.