विदेशी कार कंपनीया भारत मे छोटी से छोटी कार लाने की रणनीति बेशक बना रही हो, लेकिन टोयोटा अभी इटियोस से छोटी कार को सिरे से नकार रही है. कंपनी का मानना है कि भारत मे मारुती औऱ टाटा जैसी कंपनीयो से टक्कर लेना फिलहाल उनके बुते के बाहर है.