इस साल की यूरोपियन कार आफ द ईयर अवार्ड की विजेता फॉक्सवैगन पोलो. इस कार का दीदार फिलहाल आप ऑटो एक्सपो में कर रहे हैं लेकिन मार्च तक ये कार आपके गराज की शान भी बन सकती है. जर्मन इंजीनियरिंग की बेहतरीन मिसाल पोलो फॉक्सवैगन की भारत में पहली छोटी कार है.