फारुख शेख ने लंबे समय बाद वापसी की है और अंदाज ऐसा है कि नए हीरो भी शरमा जाए बिल्कुल इसी तरह एक कार ने 18 साल बाद वापसी की है औऱ वो भी इस तरह की स्पोर्टस कारे और लक्जरी कारे भी बगले झांकने लगे. ये है बेंटली की 3 करोड रु की कार मुल्सान.