शेवरले ने टवेरा का नया वर्ज़न टवेरा निओ बाज़ार में उतार दिया है. इसकी कीमत करीब साढे नौ लाख रुपए है. नई टवेरा में थ्री स्पोक स्टीरिंग व्हील्स और कैप्टन सीट लगाई गई हैं. कंपनी को हर महीने 200 टवेरा निओ बिकने की उम्मीद है .