पेट्रोल महंगा होते ही कार कंपनियो की हड़बड़ाहत शुरु हो गई है. उन्हे लगता है कि पेट्रोल के दाम ऐसे ही बढते रहे तो उनकी कारों का क्या होगा. कौन खरीदेगा उनकी पेट्रोल कारें. सवाल तो ग्राहको के मन मे भी ढेरो है. क्या पेट्रोल को छोड कर डीजल कार खरीद ली जाए.