एसयूवी कारों के बूते भारत मे अपनी पहचान बनाने की कवायद मे लगी मितसुबिशी अंतराष्ट्रीय तर्ज़ पर अपनी भारतीय मॉडलों में भी बदलाव कर रही है. आउटलैंडर का 2010 मॉडल इसी की एक कडी है. कार का लुक बदल दिया गया है, लेकिन सिर्फ आगे से. आउटलैंडर जीटी प्रोटोटाइप के कई डिजाइन स्टाइलस को इसमें इस्तेमाल किया गया है.