बिग बी अमिताभ बच्चन को जब आप टीवी पर एसयुवी चलाते हुए देखते है तो ये जानने का मन करता होगा कि आखिर कैसी है ये एसयुवी जिसकी चर्चा ज्यादा नहीं होती है. इस नई एसयुवी की होगी बात साथ ही आपको दिखांएगे दो औऱ नई कारें. तो भई फिएट की नई लीनीया, फिएट की नई पुंटो और फोर्स वन की एसयुवी में क्या है खास दिखाएगे आपको आज.