क्या ऐसी भी होती है कोई कार, जो रेल में हो जाती है सवार. यह कार पेट्रोल नहीं, बैटरी से दौड़ेती है. इसका नाम है रिनस्पीड यूसी. ये कार रिनस्पीड कंपनी ने बनाई है. वही रिनस्पीड, जिसकी पानी में तैरने और सड़क पर दौड़ने वाली कॉन्सेप्ट कार सबको अपना मुरीद बना चुकी है.