पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, बढ़ने दो.कुछ ऐसे ही आत्मविश्वास के साथ आप बात करते नजर आएंगे, अगर आपके पास हाइब्रिड कार होगी. हाइब्रिड यानी वो कार जिसके इंजन का साथ बैटरी भी देती है. ऐसी ही एक कार आ रही है भारत.