टोयोटा की हाइब्रिड यानी पेट्रोल के साथ ही बैट्री से चलने वाली कार प्रदूषण नहीं फैलाती, लेकिन लग्जरी फीचर्स देने के मामले में यह कार शायद ही किसी से उन्नीस हो. कार की सबसे बडी खूबी है इसका हाइब्रिड रूप. हाइब्रिड को लेकर भारतीय कार कंपनियां औऱ ग्राहक भी खूब उत्साहित हैं.