हाल के ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज की एसएलएस एएमजी को देखने के लिए दर्शक उतावले दिखे. 317 कीलोमिटर प्रति धंटे की अधिकतम रफ्तार, 6208 सीसी का इंजन औऱ लक्जरी से लबालब इस कार का दाम 2 करोड रुपया है.  सिर्फ 3.8 सेकेंड मे यह कार 0 से 100 की रफ्तार पकडती है.