डीजल कारों का अब हर सेगमेंट मे स्वागत किया जाता है. यानी चाहे वो छोटी कार हो या बड़ी, सब डीजल कारों को बडी आस के साथ देखते हैं. ऐसे मे जब मिल जाए हुंडई आई 20 में डीजल इंजन, तो फिर उम्मीदें भी बढ़ जाती हैं.