दो जापानी कार कंपनियां जब आमने सामने हो, जंग लड़ रही हो, तो जंग का दिलचस्प होना तो लाज़मी है. होंडा सिविक औऱ टोयोटा कौरोला अब तक कुछ ऐसी ही दिलचस्प लडाई लड रही थी. कभी सिविक की बिक्री के आंकडे आगे, तो कभी कौरोला उसे पटखनी देते हुए. लेकिन अब टोयोटा ने चला है एक ऐसा तीर जिसका तोड़ फिलहाल तो होंडा के पास नही है.