विवेक ओबरॉय की पसंद है सबसे अलग. कारों के मामले में भी उनकी पसंद सबसे जुदा है. विवेक को बाइक चलाना बेहद पसंद है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि विवेक ने अभी तक अपने लिए कोई कार या बाईक नहीं खरीदी है. उन्हें कार या बाइक हमेशा अपने पिता से गिफ्ट मिली है.