अगर आप अच्छा खाना खाने के शौकिन हैं और इसके लिए दिल्ली की गलियों में घूमते रहते हैं तो हौज खास आना आपके लिए खास हो सकता है. यहां रेस्त्रां में न सिर्फ अच्छा जायकेदार खाना मिलता है बल्कि पूरे विलेज का खूबसूरत व्यू भी रास आता है.