आपके पसंदीदा फूड शो ‘चटपटी दिल्ली’ में हमेशा की तरह आपको दिल्ली के स्वाद से रूबरू कराया जाएगा. वैसे दिल्ली में हर जगह स्वाद की भरमार है. दिल्ली के लोदी रोड पर जायके के कई ठिकाने हैं. तो चलिए यहां के जायकों का लुत्फ उठाया जाए.