चटपटी दिल्ली में आज हम आपको ले जाने वाले हैं श्रमण में. श्रमण एक रेस्टोरेंट है और यहां आप जैनी और मारवाड़ी खाने का मजा ले सकते हैं. यहां का जायका मजेदार है. जैनी और मारवाड़ी खाने की एक खासियत यह भी रहती है कि इनमें मसाला बहुत कम होता है.