दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में वैसे तो खाने के कई ऑप्शन्स हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों में यहां कई ऐसे नए रेस्त्रां खुले हैं जिन्हें आप रेस्त्रां कम लाउंज ज्यादा कहेंगे. यहां मैक्सिकन और इटैलियन जैसी एक से एक डिशिज हैं.