उत्तर प्रदेश के बागपत की जेल सोमवार की सुबह खून से लाल हो गई. जेल में नामी बदमाश प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या हो गई. ये वारदात उस योगीराज में हुई है जहां अपराधियों को यूपी छोड़ने की चेतावनी दी गई थी. बीते साल-डेढ़ साल में ताबड़तोड़ एनकाउंटर हुए हैं. बीजेपी नेता कृष्णानंद राय की हत्या जैसे हाई प्रोफाइल मामलों में आरोपी रहे मुन्ना बजरंगी की हत्या इसलिए भी चौंकाती है क्योंकि बीती रात ही उसे बीजेपी एमएलए लोकेश दीक्षित से उगाही मामले में झांसी से बागपत लाया गया था. साथ ही अभी 10 दिन पहले उसकी पत्नी ने हत्या की आशंका जतायी थी. देखें दंगल.