आज का दंगल गुजरात चुनाव के मैदान से. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत की अक्षरधाम मंदिर से. इससे पहले भी पिछले महीने राहुल गांधी ने अपने तीन दिन के दौरे के दौरान द्वारकाधीश के मंदिर में दर्शन से दौरे की शुरुआत की थी. राजकोट में चामुंडा मंदिर में माथा टेक कर दौरे का अंत किया था. इस साल राहुल गांधी अक्टूबर तक 15 मंदिरों में माथा टेक चुके हैं. आमतौर पर मान्यता है कि इंसान बुरे वक्त में भगवान की ओर भागता है तो क्या राहुल गांधी गुजरात में कांग्रेस के बुरे दिन खत्म करने बार बार मंदिर जा रहे हैं? राहुल मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद चाहते हैं या फिर उन वोटर्स का जो इन भगवानों की पूजा करते हैं? देखिए दंगल के इस स्पेशल रिपोर्ट में...