scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: 13 दिन की लड़ाई... बम बारूद और तबाही! देखें दंगल

Russia-Ukraine War: 13 दिन की लड़ाई... बम बारूद और तबाही! देखें दंगल

Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध का आज 13वां दिन है. यूक्रेन संकट को लेकर कल प्रधामंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात की. दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में पीएम मोदी ने पुतिन को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से सीधे बातचीत की सलाह दी ताकि इस संकट का जल्द समाधान निकल सके. दोनों नेताओं की बातचीत की अहम बातें क्या-क्या रहीं आपको वो बताते हैं. दरअसल इस बातचीत में सूमी शहर में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा हुई है इसके साथ ही राष्ट्रपति पुतिन ने भारतीयों की सुरक्षित निकासी में सहयोग का आश्वासन दिया है. दंगल के इस एपिसोड में देखें कब तक चलेगी ये जंग और क्या होगा इस जंग का अंजाम.

The two sides met for a third round of talks at the Belarus-Poland border as the war entered its 12th day on Monday. Meanwhile, 13 days has completed of this war. Know experts opinion on war and latest news updates in this episode of Dangal.

Advertisement
Advertisement