17वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू हो गया है और संसद में शपथ पर ही धर्मसंकट बन रहा है. दरअसल जीत से उत्साहित बीजेपी सांसद लगातार जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदेमातरम जैसे नारे लगा रहे हैं. आज AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी की शपथ के दौरान भी बीजेपी सांसदों ने जय श्री राम का नारा लगाया तो ओवैसी ने भी शपथ के बाद अल्लाह ओ अकबर कहा. संसद में शपथ के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद ने शफीकुर्रहमान ने भी वंदेमातरम को इस्लाम विरोधी बताकर उसका विरोध किया. कुल मिलाकर शपथ के दौरान संसद का बंटवारा साफ दिख गया है. हमारा सवाल है कि क्या नेता अपनी राजनीति के लिए राम बनाम अल्लाह की राजनीति कर रहे हैं? और अगर यही राजनीति रही तो आगे संसद कैसे चलाएंगे? संसद के इस धर्मसंकट पर आज की बहस शुरू करें उससे पहले ये रिपोर्ट देखिए.
The newly elected Members of Parliament (MPs) took their oath of duty in the Lok Sabha on Monday and Tuesday with religious sloganeering. When Asaduddin Owaisi took his oath, members of BJP started chanting slogans of Jai Shree Ram. To which he raised Allah Hu Akbar. The wording of the oath of duty, however, gives an MP an option to swear in the name of God but slogan shouting is not part of it. Watch this episode of Dangal to know more.