scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: केजरीवाल पुकारे कांग्रेस नकारे

आओ बहस करें: केजरीवाल पुकारे कांग्रेस नकारे

पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले के ठीक एक हफ्ते बाद, आज कांग्रेस-बीजेपी में बयानों की वो जंग शुरू हुई है. जिसके लिए लगता है दोनों पार्टियां जाने कैसे हफ्ते भर से आग अंदर दबाए बैठी थीं. कांग्रेस ने आज सुबह पीएम मोदी के खिलाफ़ ये कहते हुए मोर्चा खोला है कि जब पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक टीवी चैनल के लिए डॉक्युमेंट्री की शूटिंग में व्यस्त थे. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में इस की तस्दीक के लिए तस्वीरें भी लहराईं. जवाब में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कह दिया कि कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने के लिए उनके स्तर तक नहीं उतर सकते. लेकिन हमले के वक्त पीएम मोदी जहां थे, उन्हों ने वहीं से मीटिंग कर के हालात जान लिए थे.

Delhi CM Arvind Kejriwal said the AAP leaders were tired of trying to convince the Congress to form an alliance with the party. Speaking at a public rally near Jama Masjid he said We are tired of convincing the Congress to form an alliance, but they do not understand. If there is an alliance, the BJP will lose all the seven Lok Sabha seats it currently has in Delhi.Today we will discuus on this issue that why he want alliance with congress.

Advertisement
Advertisement