scorecardresearch
 
Advertisement

क्या सांप्रदायिक सियासत पर उतर गए हैं केजरीवाल? देखें दंगल में बहस

क्या सांप्रदायिक सियासत पर उतर गए हैं केजरीवाल? देखें दंगल में बहस

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की देश की करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो अपील ने धर्म पर फिर सियासी बहस छेड़ दी है. केजरीवाल का कहना है कि अगर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगा दी जाए तो देश की इकॉनोमी सुधर जाएगी, डॉलर के आगे गिरता रुपया थम जाएगा, देश नंबर वन बन जाएगा. वहीं बीजेपी का कहना है कि आप गुजरात, हिमाचल और एमसीडी के चुनाव के पहले जनता को बेवकूफ बनाने के लिए भक्त बनने की कोशिश कर रही है. देखें आज का दंगल, भक्ति की आड़ में वोट की सियासत पर.

Aam Aadmi Party's convener Arvind Kejriwal's appeal of Lakshmi-Ganesh photo on the country's currency has again started a political debate on religion. Kejriwal says that if Lakshmi-Ganesh's photo is put up note, then the country's economy will improve, the rupee will stop falling agaisnt dollar, the country will become number one. At the same time, BJP says that AAP is trying to become a devotee to fool the public ahead of elections of Gujarat, Himachal and MCD. Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement