scorecardresearch
 
Advertisement

Congress की जगह सबसे बड़ा विपक्ष बनने की फिराक में है AAP? देखें दंगल

Congress की जगह सबसे बड़ा विपक्ष बनने की फिराक में है AAP? देखें दंगल

ऐतिहासिक और अप्रत्याशित जीत हासिल करने के बाद आज से पंजाब की कमान भगवंत मान को मिल गई. भगत सिंह के गांव खरकड़ कलां में हजारों लोगों की मौजूदगी में धुरी से आम आदमी पार्टी के विधायक भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पंजाब में मान राज का शुभारंभ तो हो गया है. लेकिन बड़ी बात ये है कि ऐसा आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को बुरी तरह से हराकर किया है. सवाल है कि क्या पंजाब के अलावा आम आदमी पार्टी देश के दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस की जमीन और वोटबैंक में सेंधमारी कर रही है. सवाल है कि क्या आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस की जगह लेकर सबसे बड़े विपक्ष की जगह लेने की कोशिश में है? देखें दंगल.

After achieving a historic victory in Punjab, Bhagwant Mann got the command of Punjab from today. In Goa and Uttarakhand also AAP got a fair share of votes and seats. The question is, is the Aam Aadmi Party trying to replace the Congress as the biggest opposition? Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement