यूपी में चुनावी प्रचार अपने चरम पर है. रोज नए नए मुद्दों की बहार है लेकिन अमरोहा की रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से मथुरा-वृंदावन में मंदिर का मुद्दा उठाकर माहौल को और गर्म कर दिया है. बीजेपी से सवाल है कि क्या अब अयोध्या राम मंदिर विवाद सुलझ जाने की वजह से चुनाव के वक्त पार्टी मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद को हवा दे रही है? वहीं, विपक्ष से सवाल है कि आखिर वो मथुरा विवाद पर खुलकर अपना पक्ष सामने क्यों नहीं रखते हैं. इस पर देखें दंगल में बड़ी बहस.
Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath on Wednesday said that like Ayodhya and Varanasi, the cities of Mathura and Vrindavan in western Uttar Pradesh will also get a temple and the work for the same was 'in progress'. After Ayodhya will Mathura become an election issue in UP. Watch debate.