लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन शुरू किया है. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं-मंत्रियों ने भी अपने ट्विटर हैंडल में चौकीदार शब्द जोड़कर जता दिया है कि राहुल गांधी के हमले का किस हद तक जाकर जवाब देने की तैयारी है. ट्विटर हैंडल पर नाम बदलने के साथ ही मोदी के मंत्री वीडियो भी जारी कर रहे हैं. ये साफ दिख रहा है कि चौकीदार पर काउंटर अटैक का प्लान तैयार है. बीजेपी के इस जवाबी हमले में 2019 की जंग की तल्खी का ट्रेलर आपको दिख जाएगा. वैसे ये तो आगाज है. आगे-आगे देखिए होता है क्या.
Prime Minister Narendra Modi on Sunday renamed his Twitter handle to 'Chowkidar Narendra Modi'. BJP president Amit Shah also followed the prime minister to rename his Twitter handle to 'Chowkidar Amit Shah'. Union Minister Ravi Shankar Prasad and Union Minister Suresh Prabhu also took to Twitter to spread the word. Congress, on the other hand, has launched a counter campaign opposing PM Modi using these very words while criticising the Rafale deal.