बॉलीवुड के लीजेंड अमिताभ बच्चन कोरोनो से संक्रमित हो गए हैं. उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव हैं. अमिताभ और अभिषेक मुंबई के नानावटी अस्पताल में हैं और ऐश्वर्या और आराध्या घर पर आईसोलेशन में हैं. चारों की हालत स्थिर है, रिपोर्ट्स के मुताबिक घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन ये सवाल जरूर खड़ा हुआ है कि ये कोरोना की जंजीर टूटती क्यों नहीं? कोरोना से जागरुक रहने के लिए अमिताभ ने खुद कई संदेश जारी किए थे, जाहिर तौर पर वो बेहद सतर्क रहे होंगे, बावजूद इसके अगर कोरोना बच्चन परिवार तक पहुंचा तो ये बेहद चिंताजनक बात है. जब अमिताभ और उनके परिवार को कोरोना संक्रमण हुआ है तो आप ये भी जान लें कि भारत में कोरोना के मामले तकरीबन साढ़े 8 लाख तक पहुंच गए हैं. हम आज की बहस शुरू करें उससे पहले अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव होने पर ये रिपोर्ट देखिए.