मुंबई पुलिस का गिरफ्तार API सचिन वाजे अगर प्यादा है, तो वजीर कौन है? 25 फरवरी को जब उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन रखी स्कॉर्पियो गाड़ी मिली थी, तो किसी ने नहीं सोचा था कि ये मामला मुंबई पुलिस के एक API सचिन वाजे को कटघरे में खड़ा करेगा. अब एंटीलिया मामले में सचिन वाजे को लेकर हुए खुलासों और मुंबई पुलिस की लापरवाही के कई सबूत सामने आने के बाद परमवीर सिंह की पुलिस कमिश्नर पद से छुट्टी हो चुकी है. लेकिन सवाल उद्धव सरकार और उनके गृह मंत्री अनिल देशमुख पर आकर खड़ा हो गया. सचिन वाजे का शिवसेना से करीबी नाता किसी से छुपा नहीं है. इसलिए उसे लेकर BJP लगातार हमलावर है. इसीलिए आज दंगल में सचिन वाजे को लेकर हुए खुलासों को लेकर सीधे बहस करेंगे कि क्या ये मामला उद्धव सरकार के लिए मुसीबत बन गया है?