scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: Article 370 का जिन्न आया फिर बाहर, Digvijaya Singh के बयान पर क्यों मची रार?

दंगल: Article 370 का जिन्न आया फिर बाहर, Digvijaya Singh के बयान पर क्यों मची रार?

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जिन्न एक बार फिर निकल आया है. इस बार बयान ना तो पाकिस्तान से आया और न ही वादी-ए-कश्मीर से बल्कि ये बयान दिग्विजय सिंह ने दिया है. बयान भी ऐसा कि दिल्ली की सियासत में बवंडर पैदा हो गया है. बीजेपी ने दिग्विजय का ऑडियो जारी करके चुभते हुए सवाल पूछे मोदी सरकार के मंत्री ने तो दिग्विजय के बयान को पाकिस्तान का प्रेम तक बता दिया. देखें दंगल का ये एपिसोड.

The Congress leader Digvijaya Singh hinted once again to come into the headlines after his controversial statement on Article 370. In a recent conversation with a Pakistan-based journalist, Digvijaya Singh stressed ‘relooking’ the decision of revoking Article 370. He was heard saying this on the Clubhouse app. Later the audio clip was released by BJP. Watch this episode of Dangal.

Advertisement
Advertisement