scorecardresearch
 
Advertisement

Drug Case: Aryan Khan की मुश्किलें और बढ़ेंगी? देखें दंगल

Drug Case: Aryan Khan की मुश्किलें और बढ़ेंगी? देखें दंगल

ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. लगातार कोशिशों के बावजूद आज भी आर्यन खान को जमानत नहीं मिल पाई. आर्यन खान की बेल का एनसीबी ने पुरजोर विरोध किया. एनसीबी ने अपनी तरफ से मजबूत दलीलें पेश कीं. ड्रग्स चैट, इंटरनेशनल ड्रग पेडलर संग कनेक्शन और ड्रग ट्रैफिकिंग जैसे कई गंभीर आरोप आर्यन खान पर लगाए गए. कोर्ट में आर्यन खान के वकील ने एनसीबी की उन दलीलों को गलत और बेबुनियाद बताया जिसमें आर्यन के इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग में शामिल होने की बात कही गई थी. 2 दिनों तक कोर्ट में आर्यन खान के वकील और एनसीबी के वकील की तरफ से दलीलें रखी गईं. लेकिन ये दलीलें इतनी लंबी चली कि वक्त कम पड़ गया. इस वजह से जज ने फैसला सुरक्षित रखा और आज भी आर्यन की जमानत पर फैसला नहीं आ सका. देखें दंगल.

Shah Rukh Khan’s son Aryan Khan completes one week at Mumbai Central Prison, also known as Arthur Road Jail, on Thursday. With the judge having reserved his order on Aryan’s bail plea in the Mumbai cruise drugs case, the 23-year-old star kid will stay in jail at least till October 20. Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement