उत्तर प्रदेश में सनातन की निशानियां और पुरातन की पहचान पुराने मंदिरों से लेकर कुओं तक की जा रही है. आज यूपी के संभल में भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने करीब 9 घंटे तक संभल के पंचतीर्थ और 19 कुओं में धार्मिक चिह्नों की मौजूदगी की कार्बन डेटिंग वाली पड़ताल की है जिसे एएसआई का सर्वे कहा जा रहा है. इस सर्वेक्षण में क्या मिला है अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. ऐसे में सवाल है कि क्या सदियों पुराने तोड़े गए मंदिरों की तलाशी से ही सनातन मजबूत होगा और क्या औरंगजेब की करतूतों पर आज की हुकूमतें कार्रवाई करेंगी.