चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव री रणभेरी फूंक दी है. चुनावी तारीखों के एलान के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने दावा कर दिया कि पांचों राज्यों के चुनावी रण में उनका सबसे बड़ा हथियार जातीय जनगणना होगा. तो इधर बीजेपी भी और मुखर हो गई है. बदलाव की बयार चली तो कौन बचेगा, कौन बहेगा? देखें दंगल.
The Election Commission has sounded the alarm regarding assembly elections in five states. With the announcement of election dates, the Congress party claimed that caste census will be their biggest weapon in the electoral battle of the five states. If the wind of change blows, who will survive and who will flow? Watch Dangal.