scorecardresearch
 
Advertisement

China पर PM Modi को घेरेंगे तो घिरेंगे Rahul Gandhi, घुसपैठ पर क्यों BJP vs Congress? देखें दंगल

China पर PM Modi को घेरेंगे तो घिरेंगे Rahul Gandhi, घुसपैठ पर क्यों BJP vs Congress? देखें दंगल

भारत में चीनी घुसपैठ को लेकर नया घमासान मच गया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अरुणाचल की जमीन पर चीनी गांव के निर्माण को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. तो उधर भारतीय जनता पार्टी का जवाब है कि जिस गांव पर निर्माण होने की बात राहुल कर रहे हैं वो तो 1959 से ही चीन के अवैध कब्जे में है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या चीन के अवैध कब्जे में मौजूद भारतीय क्षेत्र में चीन का निर्माण भारत सरकार की कमजोरी है? क्या इसे लेकर राहुल गांधी का सरकार से सवाल पूछना जायज नहीं? या फिर राहुल चीन के संवेदनशील मसले पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं? अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबानसिरी जिले के इलाके में 1959 में चीन ने कब्जा किया था. तब वहां असम राइफल्स की पोस्ट हुआ करती थी. वहां चीन का कब्जा तब से बरकरार रहा लेकिन निर्माण कार्य पिछले कुछ महीनों में ही हुआ है. अरुणाचल पर ये नया संग्राम ऐसे समय में हो रहा है, जब लद्दाख तनाव को लेकर पहले से आर-पार की राजनीति हो रही है. बड़ा सवाल ये है कि चीन के कब्जे में कितनी जमीन? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement