प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में अपनी पहली तीन रैलियां की और 370 के बहाने महागठबंधन के नेताओं को घेर लिया. नौकरी-रोजगार और कोरोना वैक्सीन के चुनावी मुद्दों के बीच अनुच्छेद 370 का हटना भी चुनावी रैलियों में गूंज उठा है. 370 हटाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय भावना से जोड़ा तो इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया. वहीं महबूबा मुफ्ती ने ऐलान किया है कि जब तक 370 की बहाली नहीं होगा, तब तक वो चुनाव नहीं लड़ेंगी. देखें वीडियो.